Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 13:45
पणजी : भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि अगर वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को पेश करना हो तो पार्टी में नेतृत्व की कोई कमी नहीं है।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा में नेतृत्व की कमी नहीं है। आडवाणी जी (लालकृष्ण आडवाणी), सुषमा जी (सुषमा स्वराज), मैं खुद, सभी ने रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि उचित समय पर पार्टी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा करेगी। संवाददाताओं ने नायडू से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के लिए यशवंत सिन्हा के समर्थन पर प्रतिक्रिया पूछी थी।
नायडू ने कहा कि मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के लिए वोट दिए गए हैं। वह एक राष्ट्रीय नेता हैं। उनमें राष्ट्रीय नेता होने के सभी गुण हैं, लेकिन बात यह है कि पार्टी को अभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा करनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा करने के बाद पार्टी अपने सहयोगियों के साथ विचारविमर्श करेगी और फिर नाम की घोषणा की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में नायडू ने कर्नाटक में पार्टी की इकाई में मतभेद होने से इंकार किया।
कर्नाटक के घटनाक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नेताओं के बयानों और उनके कुछ जवाबों के कारण पार्टी पर कुछ असर हुआ है लेकिन वहां जनता भाजपा को ही वोट देगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:45