‘भाजपा में हैं पीएम पद के 8 दावेदार’

‘भाजपा में हैं पीएम पद के 8 दावेदार’

अगरतला : अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाने लायक आंकड़ा जुटा पाती है या नहीं यह तो दिल्ली दूर है, लेकिन पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए आठ दावेदारों के कारण `कौन बनेगा प्रधानमंत्री` सवाल का जवाब देना भी आसान नजर नहीं आ रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि इस पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी में आठ नेता प्रत्याशी बनने का दावा रखते हैं।

भाजपा उपाध्यक्ष नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड उपयुक्त समय पर इन्हीं आठ नेताओं में से किसी को प्रत्याशी प्रधानमंत्री के रूप में चयन करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर किसी प्रकार का मतभेद या भ्रम नहीं है।

14 फरवरी को होने जा रहे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी घोषणा पत्र जारी करते हुए नकवी ने कहा कि आठ महत्वपूर्ण राजनीतिक दल शीघ्र ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने वाले हैं। पार्टियों के नाम का खुलासा नहीं करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि इनमें से कई भाजपा के सहयोगी रह चुकी हैं। केंद्र की मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए नकवी ने कहा कि मनमोहन सिंह प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री बने हुए हैं जिसका रिमोट कंट्रोल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ में है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे विरोधी भाजपा को हिंदुवादी पार्टी के रूप में प्रचारित करते हैं, जबकि हमारी पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि पूर्वोत्तर के कई राज्य ईसाई बहुल राज्य हैं, भाजपा का लक्ष्य इस क्षेत्र के हर हिस्से को विकसित करना है। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 22:39

comments powered by Disqus