भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सबकी निगाहें मोदी पर

भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सबकी निगाहें मोदी पर

भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सबकी निगाहें मोदी परज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की आज से शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में सबकी निगाहें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित करने के साथ राजनाथ सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाने की वैधानिक प्रक्रिया पूरी होगी।

पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आये सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिस्थितियों पर अपने विचार रखेंगे। प्रसाद ने बताया कि परिषद में एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव पारित कराया जाएगा। प्रस्तावों के प्रारूप पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने कल चर्चा की।

इन प्रस्तावों पर चर्चा और राष्ट्रीय परिषद के अन्य एजेंडे तय किए जाने के लिए कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई।

First Published: Saturday, March 2, 2013, 08:46

comments powered by Disqus