Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 10:30
नई दिल्ली : भाजपा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2014 के लिए भाजपा से प्रधानमंत्री पद के लिए किसे प्रोजक्ट किया जाएगा यह पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा.
पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए किसी नेता को आगे करेगी या नहीं के सवाल पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड सही समय पर प्रधानमंत्री पद के संभावित प्रत्याशी की घोषणा करेगी. जैसे ही नाम तय होगा आप सभी को इस बारे में सूचित किया जाएगा.
सुषमा ने कहा कि अभी हम राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं. जिन-जिन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं वहां के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जानी है. सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों ने एक स्वर में कहा कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई अंतरविरोध नहीं है.
मालूम हो कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए जबरदस्त रस्साकस्सी चल रही है. वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पीएम की रेस से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. आडवाणी भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार के सिताबदियारा से रथयात्रा निकालने की घोषणा कर चुहे हैं. उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सद्भावना उपवास कर पार्टी को पहले ही आगाह कर दिया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनका दावा सबसे मज़बूत है. सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी परदे के पीछे से अपनी दावेदारी जता चुके हैं.
(आईएएनएस)
First Published: Wednesday, September 28, 2011, 16:00