Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 21:54
बेंगलूरु : भाजपा के विद्रोही नेता बीएस येदियुरप्पा को कड़ा संकेत देते हुये पार्टी ने मंगलवार को उनके समर्थक और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी धनजंय कुमार को छह साल के लिये निष्कासित कर दिया।
कुमार को निष्कासित करने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने खुद को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये राज्य नेतृत्व पर सवाल उठाया था। कुमार द्वारा कावेरी मुद्दे से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की आलोचना किये जाने के बाद भाजपा ने उन्हें नोटिस भेजा था।
आदेश जारी करने वाले भाजपा के महासचिव रघुनाथराव मल्कापुरे ने कहा कि उनका निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। मल्कापुरे ने कहा कि अपने जवाब में आपने अपने बयानों और कार्यो का बचाव किया है। आपके खेद नहीं व्यक्त करने या माफी नहीं मांगने को देखते हुए आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिये निकाला जाता है। इससे पहले छह अक्तूबर को जारी कारण बताओ नोटिस पर कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में चार पन्ने का उत्तर जारी किया था और येदियुरप्पा के समर्थकों को निशाना बनाने के लिये पार्टी की आलोचना की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:54