भाजपा से संबंध पर पुनर्विचार करें नीतीश : स्वामी

भाजपा से संबंध पर पुनर्विचार करें नीतीश : स्वामी

मुजफ्फरपुर : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाजपा के साथ संबंध तोड़ने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। स्वामी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नीतीश वर्ष 1970 में जेपी आंदोलन के समय से उनके आदरणीय राजनीतिक सहयोगी रहे हैं और उनके भाजपा से नाता तोड़ने से वह आश्चर्यचकित हैं।

नीतीश को उनकी कांग्रेस विरोधी विचारधारा की याद दिलाते हुए स्वामी ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित करने की खातिर मुख्य विपक्षी गठबंधन राजग में वापस लौटने के लिए उनसे भाजपा से संबंध तोड़ने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

स्वामी ने नीतीश के घोर विरोधी माने जाने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि आम जनता को सुशासन देने और भ्रष्टाचार तथा घोटाला वाले राजनीतिक तंत्र से छुटकारा दिलाने में मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर जरूर खरे उतरेंगे।

उन्होंने केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर अपने पिछले दो कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार और घोटालों को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व और बेहतर सरकार दिलाने के लिए ही जनता मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।

स्वामी ने कांग्रेस पर देशद्रोही होने का आरोप लगाते हुए जानना चाहा कि हिंदू समुदाय से अधिक धर्मनिरपेक्ष कौन है। उन्होंने देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाए जाने के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 22:13

comments powered by Disqus