भारत और म्यामां तलाशेंगे नए अवसर: पीएम

भारत और म्यामां तलाशेंगे नए अवसर: पीएम

नेपिदाव : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तीन दिन की म्यांमा यात्रा पर आज यहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों देशों के उर्जा, व्यापार और संपर्क क्षेत्र समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहन देने के लिए कई पहल होने की उम्मीद है।

यात्रा पर रवाना होने से पहले सिंह ने कहा, उनकी यात्रा पिछले साल अक्तूबर में म्यांमा के राष्ट्रपति थीन सीन की बेहद सफल रही भारत यात्रा के दौरान किए गए फैसलों को लागू करने में प्रगति की समीक्षा का अवसर प्रदान करेगी।

सिंह ने कहा, हम नयी पहल पर भी विचार करेंगे और आने वाले वषरें में हमारे सहयोग के आगे के विकास की रूपरेखा को परिभाषित करेंगे। सिंह विगत 25 वर्षों में म्यांमा की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले दिसंबर 1987 में राजीव गांधी ने म्यांमा की यात्रा की थी।

भारत साधन संपन्न म्यांमा के उर्जा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करेगा। इसमें खासतौर पर तेल एवं गैस क्षेत्र पर जोर दिया जाएगा। साथ ही वह अपने पूर्वी पड़ोसी देश के साथ सड़क संपर्क में सुधार का भी प्रयास करेगा।

दोनों देशों के इंफाल और मांडले के बीच एक बस सेवा शुरू करने की उम्मीद है जो भारत की पड़ोसी देश के साथ कूटनीति को जबर्दस्त प्रोत्साहन देगा। भारत ने इसी तरह की बस सेवा नयी दिल्ली और लाहौर तथा कोलकाता और ढाका के बीच शुरू की है।

प्रधानमंत्री कल सीन से नेपिदाव में बातचीत करेंगे। उन्होंने अपनी म्यांमा यात्रा के दौरान कहा कि उन्हें मजबूत व्यापारिक और निवेश संबंधों, सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास, दोनों देशों के बीच संपर्क में सुधार और क्षमता तथा मानव संसाधन निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 21:33

comments powered by Disqus