Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 19:07
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि भारत के जम्मू कश्मीर का 78,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे में है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि 1963 की चीन-पाकिस्तान संधि के तहत पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर का 5180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र अवैध रूप से चीन को सौंप दिया।
मंत्री ने कहा कि भारत की बांग्लादेश, चीन, नेपाल, म्यामां से लगी सीमाओं पर किसी अन्य राष्ट्र की ओर से कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सजग है और देश के हितों की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 19:07