‘भारत का रक्षा व्यय सबसे कम’ - Zee News हिंदी

‘भारत का रक्षा व्यय सबसे कम’

 

नई दिल्ली : संसद की एक समिति ने कहा है कि भारत का रक्षा व्यय जीडीपी के लिहाज से चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की तुलना में सबसे कम है। समिति ने किसी चुनौती का सामना करने के लिए रक्षा क्षमता के विकास की तत्काल आवश्यकता जताई।

 

रक्षा मंत्रालय से जुडी संसद की स्थायी समिति की आज संसद में पेश रपट में कहा गया कि तीनों सशस्त्र सेनाओं के लिए पर्याप्त बजट आवंटन की आवश्यकता है क्योंकि देश कठिन पडोसियों से घिरा हुआ है। समिति ने संकेत किया कि वायुसेना के लिए 42 लडाकू स्क्वाड्रन निर्धारित है लेकिन इस समय केवल 34 लडाकू स्क्वाड्रन हैं।

 

12वीं योजनावधि में इनकी संख्या घटकर 31 रहने की आशंका है। रपट में कहा गया कि समिति को मुहैया कराये गये आंकडों से संकेत मिलता है कि जीडीपी के प्रतिशत के रूप में कुछ यूरोपीय देशों और पडोस के देशों की तुलना में हमारा रक्षा व्यय सबसे कम है। यह अमेरिका, चीन, पाकिस्तान, रूस और फ्रांस से काफी कम है। समिति ने कहा कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए रक्षा क्षमताओं का विकास करने की तत्काल आवश्यकता है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 21:34

comments powered by Disqus