Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 00:40

नई दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव को देखते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने जनता को अपनी नौ वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए बुधवार को विभिन्न माध्यमों में `भारत की कहानी` शीर्षक से लांच की।
संप्रग सरकार के नौ वर्ष के कार्यो का यह लेखा-जोखा कई माध्यमों में निर्मित किया गया है, जिसमें आडियो एवं वीडियो क्लिप भी शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बुधवार को `भारत की कहानी-2` का अनावरण किया और कहा कि 22 मई को लांच किए गए इसके पहले संस्करण के साथ उन्होंने जनसुझावों को भी शामिल कर दूसरा संस्करण तैयार किया है।
तिवारी ने कहा कि इसमें संप्रग सरकार द्वारा देश में राजनीतिक स्थिरता एवं सामाजिक एकता स्थापित करने, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने तथा आर्थिक विकास के लिए किए गए कार्यो को बताने का प्रयास किया गया है। तिवारी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास जनता को सरकारी योजनाओं की सूचना देने का अधिकार है। अगले वर्ष देश में होने वाले आम चुनाव को देखते हुए इसे लांच किया गया, और तिवारी ने वादा किया कि यह `भारत की कहानी` आगे भी जारी रहेगी।
वीडियो क्लिपों में संप्रग सरकार की पहल पर किए गए कार्यों, जैसे आधार पहचान पत्र योजना, भूमि अधिग्रहण विधेयक एवं खाद्य सुरक्षा विधेयकों के बारे में जानकारी को शामिल किया गया है। तिवारी ने कहा कि इन योजनाओं ने पिछले नौ वर्षों में देश की जनता को बेहतर स्थिति में ला खड़ा किया है। तिवारी ने कहा कि यह एक मौन क्रांति है, जिसने देश के लाखों लोगों को सशक्त किया है। `भारत की कहानी` में इन्हीं बातों का जिक्र किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 00:40