भारत की चेतावनी-संयम को हलके में न ले पाक

भारत की चेतावनी-संयम को हलके में न ले पाक

भारत की चेतावनी-संयम को हलके में न ले पाक नई दिल्ली : नियत्रंण रेखा पर बढ़ रही झड़प के बीच भारत ने पाकिस्तान को आगाह किया कि उसके संयंम को हल्के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए तथा हाल में भारतीय सैनिकों की हत्या का असर पड़ोसी देश के साथ संबंधों पर पड़ेगा।

राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा पड़ोसी देश को माकूल जवाब दिए जाने की मांग के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बिना उकसावे वाली गोलीबारी का मजबूत एवं प्रभावी जवाब दे रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में छह अगस्त को पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर अपनी ओर से दिए बयान में कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है तथा नियंत्रण रेखा की गरिमा को बरकरार रखने के लिए सदन एवं राष्ट्र का जो रुख है, उसे कार्रवाई में तब्दील किया जाएगा।

बहरहाल, उन्होंने विपक्ष के नेता अरुण जेटली सहित विभिन्न सदस्यों के इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या पाकिस्तान के साथ शीर्ष राजनयिक स्तर पर वार्ता होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच अगले माह न्यूयार्क में बैठक होने की योजना है।

रक्षा मंत्री ने कहा स्वाभाविक रूप से इस घटना (पांच भारतीय सैनिकों की हत्या) से नियंत्रण रेखा पर हमारे व्यवहार और पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा। हमारे संयम को हल्के ढंग से नहीं लिया जाए और न ही हमारी सशस्‍त्र सेनाओं की क्षमता एवं नियंत्रण रेखा की गरिमा बनाए रखने के सरकार के संकल्प पर कभी संदेह किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 10:18

comments powered by Disqus