'भारत की मिसाइल रक्षा प्रणाली तैयार' - Zee News हिंदी

'भारत की मिसाइल रक्षा प्रणाली तैयार'



 

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय रक्षा एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वीके सारस्वत ने खुलासा किया कि देश की रक्षा प्रणाली सेना में शामिल करने के लिए तैयार है।

 

इंडियन एक्सप्रेस अखबार के हवाले से खबर, सारस्वत ने टीवी शो के दौरान कहा कि इस सिस्टम में दो लेयर है पहला एएडी (उन्नत वायु रक्षा) और दूसरा पीएडी जो दिल्ली में रखा जाएगा।

 

इस प्रणाली का पहले ही चार चरणों में परीक्षण हो चुका है। यह आने वाली मिसाइलों रोकेगा और नष्ट करेगा।

 

सारस्वत के अनुसार, पृथ्वा मिसाइलों को संशोधित किया गया और आने वाली मिसाइलों के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस परीक्षण से पता चला कि यह रक्षा प्रणाली 2000 किलोमीटर के दायरे में आने वाली मिसाइलों को मार गिराएगी।

 

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि भारतीय मिसाइल रक्षा प्रणाली अमेरिका पैट्रियट 3 प्रणाली के समान है।

First Published: Saturday, April 28, 2012, 23:45

comments powered by Disqus