भारत के गंभीर इरादों के साथ पाक जा रहा हूं :कृष्णा

भारत के गंभीर इरादों के साथ पाक जा रहा हूं :कृष्णा

भारत के गंभीर इरादों के साथ पाक जा रहा हूं :कृष्णा  नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने पाकिस्तान के अपने दौरे से पहले कहा कि दोनों देशों के बीच लंबित द्विपक्षीय मुद्दों को ‘आतंक और हिंसा’ मुक्त माहौल में वार्ता के जरिए हल करने के भारत के गंभीर इरादों के संदेश और बहुत उम्मीद के साथ वह इस्लामाबाद जा रहे हैं।

कृष्णा ने इस बात का भी जिक्र किया कि दो साल पहले और अभी के द्विपक्षीय संबंधों में बहुत फर्क है। दरअसल, दो साल पहले उनकी यात्रा ने कुछ सकारात्मक अनुभव पैदा किया था लेकिन कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए थे।

इस यात्रा से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच लंबित मुद्दों को आतंक और हिंसा मुक्त माहौल में वार्ता के जरिए हल करने के लिए मैं अपने साथ सरकार और भारत के लोगों के गंभीर इरादों के संदेश को लेकर जाउंगा।’’ विदेश मंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि तेहरान में गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मुलाकात ने सही तरह की पृष्ठभूमि तैयार की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 21:03

comments powered by Disqus