‘भारत के साथ समझौता पाक विरोधी नहीं’ - Zee News हिंदी

‘भारत के साथ समझौता पाक विरोधी नहीं’



नई दिल्ली : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ हुआ रणनीतिक साझेदारी समझौता किसी अन्य देश को लेकर लक्षित नहीं है और इससे पाकिस्तान के साथ संबंध खराब नहीं होंगे।

करजई ने यहां भारत-अफगानिस्‍तान संबंध विषय पर आयोजित एक व्‍याख्‍यान में कहा कि रणनीतिक साझेदारी समझौता किसी राष्‍ट्र या राष्‍ट्र समूह के खिलाफ लक्षित नहीं है। व्‍याख्‍यान की अध्‍यक्षता विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा ने की। करजई ने कहा कि रणनीतिक साझेदारी के पीछे की सोच भारत की क्षमता से लाभ लेने की है, ताकि भारत हमारी पुलिस, हमारे चिकित्‍सकों व छात्रों को प्रशिक्षित कर सकें। करजई ने यह भी कहा कि रणनीतिक साझेदारी समझौते को दो देशों से आगे ले जाने का इरादा न तो भारत का है और न अफगानिस्‍तान का। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 16:47

comments powered by Disqus