भारत को स्टिंगर मिसाइल की अमेरिकी पेशकश

भारत को स्टिंगर मिसाइल की अमेरिकी पेशकश

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा हासिल किए जा रहे हमलावर अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए हथियार पैकेज के तहत अमेरिका ने भारत को 245 स्टिंगर मिसाइलें उपलब्ध कराने की पेशकश की है। मिसाइल निर्माता कंपनी ‘रेथियोन’ के अधिकारियों ने बताया, ‘अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए हथियार पैकेज के तहत हवा से हवा में मार करने वाली 245 मिसाइलें और 56 लांचर शामिल हैं।’ भारत ने 22 हमलावर हेलीकॉप्टरों की अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्टर का चयन किया है जो हवा से जमीन और हवा से हवा में, दोनों तरह की भूमिका निभाएगा।

भारतीय वायुसेना के मुखिया एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने हाल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘हां, अब अपाचे का चयन कर लिया गया है।’ वायुसेना के साथ करार की दौड़ में अमेरिकी हेलीकॉप्टर ने रूसी हेलीकॉप्टर ‘एमआई-28’ को पीछे छोड़ दिया। स्टिंगर मिसाइल के जमीन से हवा में मार करने वाले संस्करण को 1980 के दशक में रूसी हेलीकॉप्टरों के बेड़े को नष्ट करने का श्रेय जाता है। 1999 के करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इसका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को गिराने के लिए किया था।

भारतीय सशस्त्र बलों के साथ संबंधों पर टिप्पणी करते हुए रेथियोन ने कहा कि यह हवाई क्षेत्र के ढांचे में आधुनिकीकरण की परियोजना के तहत ‘भारतीय वायुसेना को आधुनिक हवाई यातायात प्रबंधन प्रौद्योगिकी मुहैया करा रही है।’ परियोजना के तहत भारत 30 सैन्य हवाई पट्टियों को उन्नत करने की योजना बना रहा है, ताकि उन्हें रात में अभियान संचालन तथा सी-17 जैसे बड़े परिवहन विमानों के परिचालन में सक्षम बनाया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 18:11

comments powered by Disqus