Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 16:12

इझिमाला (केरल) : भारत और चीन के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना के विकास का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आज कहा कि दोनों के बीच के विवादों को हल करने की वार्ता में समय लगेगा और वह किसी तरह के चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
एंटनी ने कहा, ‘यह सहयोग और प्रतिस्पर्धा है। दोनों पड़ोसी हैं और हमें मिलकर काम करना है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमारे संबंध बढ़ रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में विवाद है जहां हम बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। मैं इनके हल के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। इसमें समय लगेगा।’ उन्होंने कहा कि सम्पूर्णता में दोनों देशों में संबंध बेहतर हो हैं।
भारत के सीमा पर अपनी क्षमता को मजबूत बनाना जारी रखने का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि विकसित होती अर्थव्यवस्था के साथ चीन एक आधुनिक देश है और वह सैन्य बलों और सीमाओं पर अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 16:12