Last Updated: Friday, October 26, 2012, 15:34
नई दिल्ली : चीन की ओर से किसी घुसपैठ से इंकार करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि भारत-चीन सीमा पर युद्ध जैसे कोई हालात नहीं हैं। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि युद्ध जैसे कोई हालात नहीं हैं । चीन से लगी सीमा पर घुसपैठ जैसी कोई चीज नहीं है। पाकिस्तान की ओर से कुछ घुसपैठ अवश्य हो रही है लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 51वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान गृह मंत्री ने अलग से कहा कि उन्होंने हालात का बारीकी से अध्ययन किया है। वे (चीन की ओर से) सीमा के निकट आते हैं और चले जाते हैं। वे लगभग घंटे भर ही वहां रूकते होंगे। सीमा भी ऐसी है कि यह पता लगाना मुश्किल है कोई व्यक्ति आया था या नहीं। लेकिन हमारे जवान वहां पर हैं। वे तैयार हैं।
भारत-बांग्लादेश सीमा के हालात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश सीमा पर भी गए थे। उन्होंने वहां के हालात देखे हैं। आज मैं महसूस करता हूं कि हम बेहतर स्थिति में हैं और बेहतर ढंग से तैयार हैं। मुंबई आतंकी हमले के एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को सुरक्षा मुहैया करा रही महाराष्ट्र सरकार पर राशि बकाया होने के बारे में सवाल किए जाने पर शिंदे ने कहा कि ये प्रशासनिक मामले हैं। जब तक रिकार्ड नहीं देख लूं, मैं कुछ कह नहीं पाउंगा। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने कसाब की दया याचिका से जुडी फाइल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 15:34