भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर शहीदों को श्रद्धांजलि

भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर शहीदों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन के 70 साल पूरे होने पर आज राज्यसभा में, देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि 70 साल पहले, 1942 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ शुरू किया था। उनके आहवान पर पूरा देश एकजुट हुआ और फिर पांच साल बाद 1947 में आजादी मिली थी।

अंसारी ने कहा कि सदन आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देता है। इसके बाद सदस्यों ने शहीदों के सम्मान में कुछ पल मौन रखा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:02

comments powered by Disqus