Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 13:07

नई दिल्ली: भारत ने विस्कोंसिन गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना के मद्देनजर अमेरिका से वहां रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन मांगा है ।विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बीती रात अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से फोन पर बात की ।
उन्होंने आज कहा कि उन्होंने इस जघन्य अपराध पर अमेरिका को भारत की चिंताओं से अवगत करा दिया है ।
कृष्णा ने कहा, ‘मैंने विदेश मंत्री क्लिंटन से बात की जो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और मैंने उन्हें धार्मिक स्थल पर हुए हमले तथा इसमें लोगों की जान जाने को लेकर हमारी चिंताओं से अवगत कराया ।’
उन्होंने कहा, ‘ओबामा प्रशासन द्वारा भारतीय समुदाय को आश्वासन दिया जाना चाहिए कि उनके हितों की सुरक्षा की जाएगी ।’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने हिलेरी को यह भी सुझाव दिया कि अमेरिका में किसी भी धर्म को मानने वालों के प्रार्थना स्थलों को पूर्ण सुरक्षा दी जानी चाहिए ।
कृष्णा ने कहा, ‘दोनों ही बातों पर मैंने विदेश मंत्री क्लिंटन को कुछ करने की इच्छा से कहीं ज्यादा पाया । वह उतनी ही व्यथित हैं जितने कि भारत में हम ।’ उन्होंने कहा कि एफबीआई पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी है और हिलेरी प्रारंभिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही हैं । ‘रिपोर्ट मिल जाने पर वे भारत सरकार को इससे अवगत कराएंगे । ’
विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका स्थित भारतीय राजदूत निरूपमा राव भी व्हाइट हाउस और विदेश विभाग के संपर्क में हैं। पांच अगस्त को अमेरिका के विस्कोंसिन गुरुद्वारे में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर छह लोगों को मार डाला था । इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे । बाद में बंदूकधारी को एक पुलिस अधिकारी ने मार गिराया था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 13:07