भारत ने कयानी के बयान का स्वागत किया - Zee News हिंदी

भारत ने कयानी के बयान का स्वागत किया

 

हैदराबाद : भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने सियाचिन मुद्दे के हल और वहां विसैन्यीकरण पर जोर दिया है। इसके साथ ही भारत ने कहा कि सैनिकों की तैनाती पर होने वाले खर्च का उपयोग दोनों देशों के विकास में किया जा सकता है।

 

रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे खुशी है कि हमारा पडोसी देश पाकिस्तान भी सियाचिन क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती की आर्थिक समस्याओं और चुनौतियों को महसूस कर रहा है। उंचाई वाले क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती पर आने वाले आर्थिक भार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपनी चिंताएं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी चिंताएं हैं और हमारी अपनी चिंताए हैं लेकिन इसका आर्थिक प्रभाव भी पड़ता है। इस राशि का बेहतर उपयोग दोनों देशों के विकास के लिए किया जा सकता है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने दिल्ली में भी कयानी की टिप्पणी को सकारात्मक बताया क्योंकि यह टिप्पणी किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने की है। इससे दोनों देशों के बीच के मुद्दों के हल के लिए सेना की तैयारियां परिलक्षित होती हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 22:14

comments powered by Disqus