Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 20:45
बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने शुक्रवार को अपनी स्वदेशी तकनीक पर आधारित ‘दृष्टि सीमा से अधिक’ (बियोंड विजुअल रेंज) की हवा से हवा में मार करने वाली ‘अस्त्र’ मिसाइल का विकासात्मक परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से परीक्षण किया।
इस आधुनिक मिसाइल को दोपहर बाद करीब एक बजकर 25 मिनट पर आईटीआर के प्रक्षेपण पैड 2 से प्रक्षेपित किया गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अपनी श्रेणी में ठोस ईंधन वाली अस्त्र मिसाइल समकालीन बीवीआर मिसाइलों से अधिक आधुनिक है और यह सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है ।
इसे अंतत: सुखोई 30 एमकेआई, मिग 29 , मिराज 2000 , जैगुआर तथा तेजस हल्के लड़ाकू विमान में लगाए जाने की योजना है।
अस्त्र मिसाइल के संबंध में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सुपरसोनिक स्पीड पर लक्ष्य को भेद सकती है।
सूत्रों ने बताया कि इसे पूरी तरह चालू किए जाने से पहले इस पेचीदा मिसाइल प्रणाली के कुछ और परीक्षण किए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 20:45