भारत ने चीन को दिया भारी-भरकम जवाब| Super Hercules

भारत ने चीन को दिया भारी-भरकम जवाब

भारत ने चीन को दिया भारी-भरकम जवाबज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव

नई दिल्ली : भारत ने चीन को मंगलवार को भारी-भरकम जवाब दिया। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में भारत ने पहली बार सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को उतारा। वायुसेना का यह सबसे बड़ा विमान है। चीन ने दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में हाल ही में घुसपैठ की थी।

घुसपैठ की हाल की घटनाओं को भारत ने गंभीरता से लिया है। घुसपैठ की इन घटनाओं के बाद से भारत ने सीमा पर विशेष सतर्कता और अपनी सामरिक क्षमता बढ़ाई है। हरक्यूलिस विमान को उतारा जाना सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सामरिक दृष्टि से सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान काफी महत्व रखता है। इस विमान की खासियत है कि इसे लैंडिंग करने के लिए अधिक रनवे की जरूरत नहीं होती और यह खराब से खराब एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग कर सकता है।

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘आज 06:54 बजे दुनिया की सबसे ऊंची हवाईपट्टी डीबीओ पर एक सी-130जे सुपर हरक्यूलीज उतारा गया। कमांडिंग अधिकारी ग्रुप कैप्टन तेजबीर सिंह और ‘वील्ड वायपर्स’ के चालक दल के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अक्साई चिन इलाके में 16614 फुट की ऊंचाई पर स्थित डीबीओ हवाई पट्टी को छुआ।

करीब 20 टन तक के भार वहन करने में सक्षम सी-130 जे विमान को तैनात करने का फैसला भारतीय वायुसेना की ओर से लिया गया। एएन-32 और हेलीकॉप्टरों की कम भार वहन करने की क्षमता के मद्देनजर सी-130 जे विमान को यहां उतारा गया।

चीन ने हाल ही में देपसांग घाटी में घुसपैठ की थी जिसके बाद से सीमा पर तनाव का माहौल बन गया था। खास बात है कि भारत ने पहली बार चीनी सीमा के पास हरक्यूलिस विमान को उतारा है।

इसी इलाके में चीनी सैनिकों ने गत अप्रैल महीने में घुसपैठ किया था और वहां तंबू डालकर बैठ गए थे। दौलत बेग ओल्डी 2008 में खोली गई थी लेकिन वहां अभी तक हल्के हेलीकॉप्टर ही उतारे जाते थे। इस इलाके में जो भारतीय फौज तैनात है वह पूरी तरह से वायु परिवहन पर निर्भर है। फौज को हवाई मार्ग से ही रसद और अन्य जरूरी सामग्रियां पहुंचाई जा सकती हैं।

यह हरक्यूलिस विमान भारतीय वायुसेना का इस समय सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट है। इस लैंडिंग से जहां भारत की सामरिक क्षमता बढ़ी है, वहीं लद्दाख क्षेत्र में तैनात फौज का मनोबल भी बढ़ा है। हरक्यूलिस विमान खराब से खराब जगह पर लैंड कर सकता है और इस पर एक बार में करीब 80 सैनिक हथियारों के साथ उड़ान भर सकते हैं।

गौरतलब है कि दौलत बेग ओल्डी की एयरस्ट्रिप साढ़े सोलह हजार फीट से अधिक है जहां पर यह विमान सफलता पूर्वक उतरा है।

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 20:37

comments powered by Disqus