भारत ने पाक को 26/11 जांच नतीजे बताए

भारत ने पाक को 26/11 जांच नतीजे बताए

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को मुम्बई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की जांच के नतीजों से अवगत करा दिया है और अब इस सम्बंध पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का इंतजार है। भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के साथ हुई वार्ता के दूसरे दिन गुरुवार को यह बात कही।

मथाई ने कहा कि भारतीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने उन्हें आतंकवादी घटना के षड़यंत्र व पाकिस्तान की ओर से हमलों को नियंत्रित किए जाने के सम्बंध में बताया। मथाई ने जिलानी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने जांच के नतीजे उन्हें बता दिए हैं और अब हमें हमारी ओर से उन्हें दी गई जानकारियों पर उनकी ओर से कार्रवाई किए जाने का इंतजार है। दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की वार्ता बुधवार को शुरू हुई थी। 26/11 के साजिशकर्ता अबू जिंदाल हमजा से पूछताछ व उसके द्वारा इस हमले को पाकिस्तान से नियंत्रित करने की बात स्वीकार किए जाने की पृष्ठभूमि में भारत-पाकिस्तान के बीच यह वार्ता शुरू हुई।

वैसे बुधवार को वार्ता के दौरान भारत ने पाकिस्तान को अबू जिंदाल पर डोजियर नहीं सौंपा क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि इस स्तर पर ऐसा करने से जांच में रुकावट पैदा हो सकती है।

जिंदाल को सऊदी अरब से निर्वासित किए जाने के बाद उसे 21 जून को दिल्ली हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह कराची के नियंत्रण कक्ष से मुम्बई में आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकवादियों को निर्देश दे रहा था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और 238 घायल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 13:10

comments powered by Disqus