भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके - Zee News हिंदी

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके



कोलकाता : पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य पूर्वी हिस्सों में बुधवार तड़के भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 4.9 थी। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बिहार के भी कुछ हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

भारतीय मौसम विभाग के उत्तरी बंगाल और सिक्किम के प्रभारी गोपीनाथ राहा ने कहा कि भूकम्प का केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर उत्तरी अक्षांश में 26.1 डिग्री तथा पूर्वी देशांतर में 87.8 डिग्री पर स्थित था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 थी। सुबह तड़के लगभग 5.10 बजे आया भूकम्प दार्जीलिंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर, मालदा, जलपाईगुड़ी जिलों में तथा कोलकाता में भी महसूस किया गया। जब भूकम्प आया तो अधिकत्तर लोग सो रहे थे। लेकिन कुछ व्यक्ति घबरा गए और वे घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 13:13

comments powered by Disqus