भारत पहुंचे हामिद करजई, मांगेंगे सैन्य मदद

भारत पहुंचे हामिद करजई, मांगेंगे सैन्य मदद

भारत पहुंचे हामिद करजई, मांगेंगे सैन्य मदद ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई पाकिस्तान के साथ सीमा पर उपजे तनाव के बीच आज भारत के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि वह भारत से सैन्य मदद की मांग करेंगे।

करजई के प्रवक्ता ने बीते शनिवार को काबुल में कहा था, ‘हम अपने सुरक्षा बलों को मजबूती देने के के लिए मदद की मांग करेंगे।’ अपनी भारत यात्रा के पहले पड़ाव के रूप में करजई पंजाब पहुंचे, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक विश्वविद्यालय में उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की।

भारत और अफगानिस्तान ने साल 2011 में एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत अफगान सुरक्षा बलों को भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दिए जाने की बात शामिल है। भारत ने अफगानिस्तान में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

First Published: Monday, May 20, 2013, 23:45

comments powered by Disqus