भारत-पाक वार्ता में उठ सकता है सरबजीत का मुद्दा

भारत-पाक वार्ता में उठ सकता है सरबजीत का मुद्दा

भारत-पाक वार्ता में उठ सकता है सरबजीत का मुद्दानई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली आगामी वार्ता में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा उठने की संभावना है।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा वार्ता के लिए कल पाकिस्तान जा रहे हैं। तीन दिवसीय वार्ता में सरबजीत सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका ने ‘भाषा’ से कहा कि आयोग की ओर से कृष्णा को पत्र लिखा गया है जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि आगामी बातचीत के दौरान पाकिस्तान के सामने भारतीय कैदी सरबजीत की रिहाई के मुद्दे पर चर्चा की जाए।

वेरका ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से आयोग को आश्वासन भी दिया गया है कि पाकिस्तान से सरबजीत के मुद्दे पर बात की जाएगी।

पंजाब के दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाला सरबजीत पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान में वर्ष 1989 में हुए बम विस्फोट के मामले में दोषी है। भारतीय पक्ष का कहना है कि उसे गलत फंसाया गया है।

सरबजीत की बहन दलवीर कौर ने इस संबंध में अनुसूचित जाति आयोग में भी एक मामला दर्ज कराया था जो अभी लंबित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 17:33

comments powered by Disqus