अबु जिंदाल पर पाक को आज डोजियर सौंपेगा भारत

भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता आज, जिंदाल पर डोजियर सौंपेगा

भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता आज, जिंदाल पर डोजियर सौंपेगाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली : भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता बुधवार से नई दिल्‍ली में शुरू होगी। इस वार्ता के दौरान भारत लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी अबू जिंदाल उर्फ अबु हमजा से संबंधित फाइल (डोजियर) पाकिस्तान को सौंपेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत ने जिंदाल के पासपोर्ट और पहचान पत्र की प्रति पडोसी देश के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को सौंपने का फैसला किया है। वह बुधवार को विदेश सचिव स्तर की वार्ता में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचे हैं।

इस बीच, जिंदल के पासपोर्ट से पाकिस्तान के मौजूदा और स्थायी पते का खुलासा हुआ है। इससे मुंबई में आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के भारत के दावे को मजबूती मिलेगी। जिंदाल ने इस पाकिस्तानी पासपोर्ट का इस्तेमाल सउदी अरब जाने के लिए किया था। जब वह पाकिस्तान में रह रहा था, तो उसे रियासत अली के नाम से पाकिस्तानी पहचान पत्र भी जारी किया गया था।

नई दिल्‍ली पहुंचने पर पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि उनके नेतृत्व ने उन्हें शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए ‘अधिकृत’ किया है और वह कल अपने भारतीय समकक्ष के साथ ‘बहुत ही सकारात्मक वार्ता’ के प्रति आशान्वित हैं।

जिलानी ने यहां पहुंचने पर कहा कि आपको मैं बता दूं कि पाकिस्तान की जनता की ओर से मैं भारत की जनता और नेतृत्व के लिए सद्भाव, शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आया हूं। मैं अपने समकक्ष रंजन मथाई के साथ बहुत ही सकारात्मक वार्ता के प्रति आशान्वित हूं। पाकिस्तान के विदेश सचिव की विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पीआईए) यश सिन्हा और अन्य अधिकारियों ने आगवानी की।

जिलानी ने कहा कि मुझे शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए अधिकृत किया गया है। अपनी बातचीत के दौरान हम शांति सुरक्षा, जम्मू कश्मीर तथा मैत्रीपूर्ण विनिमय पर चर्चा करेंगे। यह बैठक जबीउद्दीन उर्फ अबू जंदल के सउदी अरब से भारत लाए जाने की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसने खुलासा किया है कि मुम्बई में 2008 हमले के दौरान वह पाकिस्तन स्थित नियंत्रण कक्ष में लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक हाफिज सईद के साथ था। ऐसे में इस बैठक में भारत द्वारा यह मुद्दा उठाने के आसार हैं।

आतंकवाद के अलावा भारत सरबजीत सिंह की रिहाई का भी मुद्दा भी उठा सकता है जो पाकिस्तान की जेल में 20 साल से अधिक समय से बंद है।

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 09:39

comments powered by Disqus