Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 20:10
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के सांसदों के बीच जारी वार्ता के चौथे दौर में वीजा, शिक्षा और दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ता में प्रगति सहित आपसी संबंधों को मजबूत बनाने से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
पाकिस्तानी सीनेट के उप-नेता साबिर अली बलूच की अगुवाई में आए पड़ोसी देश के एक शिष्टमंडल ने भारतीय सांसदों से मुलाकात की और विश्वास बहाली के उपायों, दोनों देशों के बीच भरोसे में कमी और द्विपक्षीय मुद्दों में हुई हालिया प्रगति के बारे में चर्चा की। पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों देशों के सांसदों ने आपसी संबंधों की मजबूती के अवसरों पर चर्चा की जिनमें वीजा, मीडिया की भूमिका, शिक्षा एवं स्थानीय सरकार से जुड़े मुद्दे शामिल थे।
सांसदों ने आधिकारिक पाक-भारत वार्ता में हुई प्रगति के बारे में भी चर्चा की। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा की अगुवाई में 59 भारतीय सांसदों के एक शिष्टमंडल ने पाकिस्तानी सांसदों से चर्चा की। भारतीय शिष्टमंडल में मणिशंकर अय्यर एवं मुख्तार अब्बास नकवी भी शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 20:10