Last Updated: Monday, August 13, 2012, 14:37
जम्मू: गणतंत्र दिवस से पहले और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर भारत पाकिस्तान सीमा के पास और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी हिस्सों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है ।
एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘ राज्य में घुसपैठ की कोशिश विफल करने तथा संघर्ष विराम के उल्लंघनों को देखते हुए नियंत्रण रेखा के पास हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है ।
अधिकारी ने बताया कि कुछ उग्रवादी हरकतों की खबर मिलने के बाद राजौरी, पुंछ और डोडा जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है । पाकिस्तान से लगी सीमा रेखा पर गश्त तेज कर दी गयी है और लगातार निगरानी रखी जा रही है ।
उसने बताया, ‘‘इस ओर आने की फिराक में उग्रवादी सीमा के पास हैं । इसके लिये गोलीबारी और संघर्ष विराम का उल्लंघन का सहारा लिया जा रहा है।’’ सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू, कठुआ और सांबा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है । सांबा सेक्टर में 28 जुलाई को पाकिस्तान से आने वाली एक सुरंग का पता लगा था।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक दिलबाग सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कुछ खबरें मिलने के बाद जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है ।
उन्होंने कहा ‘15 अगस्त का दिन काफी संवेदनशील है .कुछ दिन पहले सांबा में एक सुरंग का पता लगा था, जो सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर मुददा है, यह एक बड़ी सुरंग है । ’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिये हम कड़े सुरक्षा कदम उठा रहे हैं । ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 14:37