Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 00:25
नई दिल्ली : भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ और थलसेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दो सैनिकों को मौत के घाट उतार दिए जाने की घटना के मद्देनजर भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को ‘सतर्क’ कर दिया गया है।
बीएसएफ प्रमुख सुभाष जोशी ने यहां कहा,‘हम सतर्क हैं। सीमा के जिस हिस्से की रक्षा हम करते हैं उसके बाबत किसी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए हम तैयार हैं।’
पाकिस्तान से सटी 2289 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की हिफाजत की जिम्मेदारी बीएसएफ के हाथों में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 00:25