Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 17:26

गाजियाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के भारत दौरे को ‘अनाधिकारिक’ करार देते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों में कामयाबी एक ऐसी चीज है जिसमें वक्त लगता है।
मंत्री ने यह भी कहा कि वह इस बाबत कोई निश्चित समयसीमा नहीं दे पाएंगे कि दोनों देशों के बीच भविष्य में कब वार्ता हो सकेगी।
अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के ‘रेजिंग डे’ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए खुर्शीद ने कहा, ‘(भारत और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों में) कामयाबी एक दिन या एक पल में हासिल नहीं की जा सकती। पहले नींव तैयार की जाती है और उसके बाद हम आगे बढ़ते हैं।’
खुर्शीद से सवाल किया गया था कि जयपुर में कल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों में क्या कोई प्रगति हुई।
खुर्शीद ने फिर कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का दौरा कोई ‘आधिकारिक दौरा नहीं’ था और जब अशरफ ने अजमेर में अपने परिवार के साथ सूफी संत की दरगाह पर जाने की ख्वाहिश जाहिर की तो भारत सरकार ने शिष्टाचार के तहत उनका स्वागत किया।
विदेश मंत्री ने कहा,‘यह तो एक शिष्टाचार है कि यदि कोई अपने मन या मस्तिष्क की शांति के लिए कहीं प्रार्थना के लिए जाना चाहता है तो उसे इसकी इजाजत देनी चाहिए। इसी तरह जब भारत के लोग पाकिस्तान में तीर्थयात्रा के लिए गुरुद्वारा जाना चाहते हैं तो यह एक शिष्टाचार होता है।’
उन्होंने कहा कि वह इस बाबत कोई समयसीमा नहीं बता पाएंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगली आधिकारिक वार्ता कब तक होगी।
कल अपने भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए गए थे। जयपुर में खुर्शीद ने अशरफ के लिए आयोजित दोपहर के भोज की मेजबानी भी की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 17:26