Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 15:31
शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने मंगलवार को कहा कि विद्रोही संगठन, गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का प्रमुख चैम्पियन आर. संगमा भारत और बांग्लादेश के सतत प्रयासों से गिरफ्तार हो पाया है।
ज्ञात हो कि पृथक गारोलैंड के लिए संघर्ष कर रहे चैम्पियन को शिलांग से लगभग 80 किलोमीटर दूर ईस्ट खासी हिल्स में उमकरेम पिर्वदिवा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश प्रशासन ने उसे सीमा के पार खदेड़ दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चैम्पियन की गिरफ्तारी दोनों सरकारों (भारत व बांग्लादेश) द्वारा आतंकवाद, उग्रवाद को अपनी जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम है।
संगमा ने कहा कि हम निकट भविष्य में दोनों देशों में शांति सुनिश्चित कराने में इसी तरह के सकारात्मक परिणामों की आशा करते हैं।
पुलिस को पश्चिमी मेघालय के आतंकवाद प्रभावित गारो हिल्स इलाके में हत्या और फिरौती सहित कई अपराधों में संलिप्तता के लिए चैम्पियन की लम्बे समय से तलाश थी। ऐसा कहा जा रहा है कि चैम्पियन को पुलिस ने बांग्लादेश में नवम्बर 2010 में ही गिरफ्तार कर लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 15:31