Last Updated: Monday, January 28, 2013, 14:57
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की सोमवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण समझौते पर और उदार वीसा समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रत्यर्पण समझौते पर आगे बढ़ने को हरी झंडी दे दी। इस समझौते के बाद बांग्लादेश में छुपे पूर्वोत्तर भारत के कई आतंकवादी भगोड़ों को भारत लाया जा सकेगा।
दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण समझौते के न होने के कारण अपराधियों का प्रत्यर्पण नहीं हो पाता हैं। दोनों देश हालांकि अनौपचारिक तौर पर एक-दूसरे को अपराधियों को सौंपते रहे हैं। शिंदे, ढाका में बांग्लादेश के गृह मंत्री एम.के. आलमगीर से मिलेंगे। दोनों मंत्री पिछले महीने नई दिल्ली में मिल चुके हैं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की जनवरी 2010 में नई दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एग्रीमेंट्स ऑन म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ऑन क्रिमिनल मैटर्स, ट्रांसफर ऑफ सेंटेंस्ड र्पसस एंड कम्बैटिंग इंटरनेशनल टेररिज्म, ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड इल्लिसिट ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
दोनों देश नई वीसा व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिसमें कारोबारियों, विद्यार्थियों, रोगियों, 65 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की यात्रा पर प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 14:57