भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बने सकलिंग

भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बने सकलिंग

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के हिंदी भाषी राजनयिक पैट्रिक सकलिंग को भारत में नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार सकलिंग अगले महीने दिल्ली में अपनी इस नयी जिम्मेदारी को संभालेंगे।

आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री बॉब कर ने सकलिंग की इस नियुक्ति के बारे में एलान किया। बॉब कर ने कहा कि नयी दिल्ली में उच्चायुक्त की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत आस्ट्रेलिया का चौथा बड़ा निर्यात बाजार है। दोनों देशों के बीच वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार 18 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। सकलिंग का अब तक का जीवन राजनयिक का ही रहा है और वह पहले दिल्ली एवं वाशिंगटन में पदस्थ रह चुके हैं।

सिडनी विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नात्कोत्तर करने वाले सकलिंग दिल्ली में पीटर वर्गिस का स्थान लेगे। वर्गिस विदेश एवं व्यापार विभाग के प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि सकलिंग का राजनयिक करियर बेहतरीन रहा है। दिल्ली और वाशिंगटन का अनुभव तथा हिंदी में स्नातकोत्तर होना उच्चायुक्त के तौर पर उनके लिए बेहतरीन रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 12:20

comments powered by Disqus