भारत में मंदिरों से ज्यादा अहम शौचालय : जयराम

भारत में मंदिरों से ज्यादा अहम शौचालय : जयराम

भारत में मंदिरों से ज्यादा अहम शौचालय : जयराम ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि हमारे देश में मंदिरों से कहीं ज्यादा अहम शौचालय हो गए हैं। `निर्मल भारत यात्रा` के उद्घाटन समारोह में यात्रा की शुरुआत के मौके पर जयराम रमेश ने कहा कि 64 फीसदी भारतीय आज भी खुले में शौच करते हैं जो कि एक ग्लोबल रिकॉर्ड है। भारत को कुपोषण जैसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए गांवों में शौचालय के निर्माण पर सरकार बीते पांच सालों में 45 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और आने वाले पांच सालों में सरकार 1.08 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगी ताकि भारत को कुपोषण रहित देश बनाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि `निर्मल भारत यात्रा` देशभर में 2000 किलोमीटर की यात्रा करेगी। इसके तहत यह यात्रा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार होकर गुजरेगी जहां से महात्मा गांधी ने अपने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरूआत की थी। साथ ही स्वच्छता से संबधित समस्याओं से निपटने की कोशिश भी करेंगी। इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा कि हमें हर गांव को रालेगण सिद्धि व हावरे बाजार बनाने की जरूरत है। केन्द्रीय मंत्री ने शुक्रवार को `निर्मल भारत यात्रा` को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी मौजूद थे।

First Published: Saturday, October 6, 2012, 18:36

comments powered by Disqus