भारत में हर दसवें मिनट में एक मां की मौत

भारत में हर दसवें मिनट में एक मां की मौत

नई दिल्ली : मातृ स्वास्थ्य से संबधित सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य (एमडीजी) में भारत के तय लक्ष्यों से पीछे रहने की संभावना है क्योंकि देश में अभी हर दसवें मिनट प्रसव के दौरान एक मां की मौत हो रही है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 2010 में प्रसव के दौरान 57,000 मांओं की मौत हो गयी। इसका मतलब है कि हर घंटे छह माएं मारी गयीं और हर दसवें मिनट एक मां की मौत हो गयी।

देश में मातृत्व मृत्यु दर (एमएमआर) हर एक लाख बच्चों के जन्म पर 212 है। जबकि सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों के अंतर्गत 2015 तक इसे कम करके प्रति एक लाख बच्चों के जन्म पर 109 करने का लक्ष्य रखा गया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की एमडीजी रिपोर्ट में कहा गया कि भारत इन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है लेकिन वास्तविक लक्ष्य अब भी बहुत दूर हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 21:50

comments powered by Disqus