Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 09:55
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को दोहराया कि आतंकी संगठन हरकत उल जेहाद अल इस्लामी (हूजी) और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि हूजी और आईएसआई की गतिविधियां तेज हुई हैं।
पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों, जो हूजी के लिए काम कर रहे थे, को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 लाख रूपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि 2009 से 2011 के बीच आईएसआई के चार एजेंट गिरफ्तार किए गए, जो पाकिस्तानी नागरिक थे।
मंत्री ने गोपीनाथ मुंडे के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार हर तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य से सरकार ने कई ठोस कदम भी उठाए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 15:25