भारत व डसॉल्‍ट अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने पर सहमत

भारत व डसॉल्‍ट अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने पर सहमत

नई दिल्ली : भारत और फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने भारतीय वायु सेना के लिए 126 बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमान खरीदने के अनुबंध से संबंधित दायित्वों पर गहरे मतभेदों को दरकिनार कर सौदे के अन्य पहलुओं पर आगे बढ़ने का निर्णय किया है।

सूत्रों ने आज कहा कि अनुबंध वार्ता समिति की आज की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अलग अनुबंध होने और सौदे में एचएएल की भूमिका को एकतरफ रखकर कीमतों और सहयोगी सेवाओं जैसे मुद्दों पर आगे बढ़ने पर सहमति व्यक्त की। रक्षा मंत्रालय और फ्रांस की कंपनी के बीच अनुबंध से जुडी वार्ता के दौरान गंभीर मतभेद उभर कर सामने आ गए थे जिससे देश के सबसे बड़े रक्षा खरीद सौदे में देरी का खतरा उत्पन्न हो गया था।

उन्होंने कहा कि फ्रांस की कंपनी पहले ही रक्षा मंत्रालय के उस मांग को स्वीकार कर चुकी है, जिसमें चार कंपनियों के साथ एक अनुबंध होने की बात कही गई है। समझा जाता है कि कंपनी ने फ्रांस की सरकार के दखल के बाद रक्षा मंत्रालय की मांग पर सहमति जताई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 22:18

comments powered by Disqus