भारत संग वार्ता से पाक को है उम्मीद - Zee News हिंदी

भारत संग वार्ता से पाक को है उम्मीद

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के गृह सचिवों के बीच होने वाली बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने आशा जताई है कि दोनों देशों के बीच बातचीत में सियाचिन और सरक्रीक समेत सभी मुद्दों पर प्रगति होगी।

 

संसद के बाहर मलिक ने कहा, ‘बातचीत जारी है और यह एक बार फिर से होने जा रही है। मैं नहीं समझता कि कोई समस्या है। हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि बातचीत में सभी मुद्दों पर प्रगति होगी।’ पहले सकारात्मक संकेतों के बावजूद दोनों देशों के बीच सियाचिन और सरक्रीक को लेकर ‘मतभेद’ बने रहने को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था। अपने कार्यकाल के पूरा होने के ठीक पहले शाहिद मलिक संसद आए थे और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात की। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 19:03

comments powered by Disqus