Last Updated: Friday, December 7, 2012, 22:37

नई दिल्ली: पाकिस्तान से आए एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत मजबूत, स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान देखना चाहता है और उन्हें वहां लोकतंत्र को फलते-फूलते हुए देखकर खुशी होती है।
सिंह ने पाकिस्तान की सीनेट के सभापति सैयद नैयर हुसैन बुखारी की अगुवाई में आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल से यह भी कहा कि दोनों देशों की संसदों के बीच घनिष्ट संबंध द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए जरूरी है।
यहां पाकिस्तान उच्चायोग ने जारी एक बयान में कहा कि वार्ता प्रक्रिया की बहाली का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मजबूत, स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान देखना चाहता है और उन्हें वहां लोकतंत्र को फलते-फूलते हुए देखकर खुशी होती है। बुखारी ने महसूस किया कि संसदीय कूटनीति दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में ज्यादा लाभकारी होगी क्योंकि संसद के सदस्य जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 22:37