Last Updated: Monday, November 14, 2011, 19:01

नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने सोमवार को कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा गंदगी वाला देश बना हुआ है और कई इलाकों में लोगों के पास मोबाइल फोन है, लेकिन शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं।
पेय जल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी भी रमेश के पास है। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता के अभाव का उल्लेख करते हुए चिंता जताई कि देश कई स्थानों पर खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग खुले स्थानों पर शौच करते हैं।
मंत्री ने कहा कि भारत देश का ‘सबसे ज्यादा गंदगी वाला देश’ बना हुआ है। उन्होंने कहा, सामाजिक क्षेत्र में अगर भारत कहीं सफल होने का दावा कर सकता है तो वह शिक्षा है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में यही दावा नहीं कर सकते। यहां एक कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से बातचीत में रमेश ने कहा, मैं चिंतित हूं। ग्रामीण विकास मंत्री के तौर पर मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि लोगों को स्चछता के प्रति शिक्षित करना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 12:10