`भारत से मजबूत संबंध चाहते हैं नवाज शरीफ`

`भारत से मजबूत संबंध चाहते हैं नवाज शरीफ`

नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नवाज शरीफ भारत के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि भारत के साथ बेहतर संबंध उनकी विदेश नीति का हिस्सा है।

भारत में पाकिस्तानी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की जीत के बाद ही शरीफ भारत के साथ बेहतर संबंधों की बात कह चुके हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इसका सकारात्मक जवाब दिया और नवाज से मिलने के लिए अपना विशेष दूत (एस.के. लांबा) भेजा। दोनों ओर से जाहिर हो रहीं भावनाएं बेहतर वातावरण का संकेत दे रही हैं।

बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंध दोनों देशों के लोगों के हित में हैं। बयान में कहा गया है, `दोनों पक्षों को जम्मू एवं कश्मीर सहित सभी समस्याओं के समाधान बातचीत के जरिए ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए और सहयोग की संभावनाएं भी तलाशनी चाहिए। दोनों देशों के बीच बेहतर माहौल बनाने में मीडिया की अहम भूमिका है। बेहतर माहौल से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास को बढ़ावा मिलेगा। लोगों के दिलों को जीतकर कई चुनौतियों से पार पाया जा सकता है।` (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 23:02

comments powered by Disqus