Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 20:17

नई दिल्ली : युवा कार्यकर्ता तथा मिस्र में तहरीर स्क्वायर आंदोलन के सह-संस्थापक वालीद रशीद 26 अप्रैल को भारतीय उद्यमियों को संबोधित करेंगे। 26 अप्रैल को भारत इंटरनेट दिवस, 2013 के रूप में मनाया जाएगा।
टीआईई दिल्ली एनसीआर के कार्यकारी निदेशक गीतिका दयाल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत इंटरनेट दिवस पर वालीद रशीद से हमें इस बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा कि प्रौद्योगिकी लोगों को किस प्रकार से प्रभावित करती है, खासकर ऐसे देश में जहां सोशल मीडिया तथा इंटरनेट की पहुंच कम है।’ भारत इंटरनेट दिवस, 2013 का आयोजन टीआईई कर रहा है।
मिस्र में तहरीर स्क्वायर आंदोलन नागरिकों का आंदोलन था जिसने वर्षों से सत्तारुढ़ होस्नी मुबारक को बाहर का रास्ता दिखाया। इस आंदोलन में युवा कार्यकर्ता तथा मिस्र में युवा आंदोलन के संस्थापक रशीद की अहम भूमिका रही। उन्हें 2011 में शांति का नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया।
सत्ता के खिलाफ आंदोलन में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही। रशीद ने तकनीकी मामलों में निपुण छोटे समूह के साथ आंदोलन की शुरूआत की और इलमाहल्ला में कपड़ा कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में 6 अप्रैल 2008 को फेसबुक पेज पेश किया। नई प्रौद्योगिकी तथा फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब जैसे सोशल नेटवर्किंग मंचों के जरिये आंदोलन का आयोजन किया गया और छह अप्रैल को आयोजित आंदोलन का रूप इतना विशाल हुआ कि राष्ट्रपति मुबारक को गद्दी छोड़नी पड़ी।
दयाल को उम्मीद है रशीद का उद्यमियों के साथ बातचीत से सोशल मीडिया के कारोबार में उपयोग के बारे में जाना जा सकेगा। मंच को भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन तथा मानव संसाधन विकास मंत्री शशि थरूर भी संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 20:17