Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 11:30

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भारतीय नौकरशाही को `दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर` बताया। रमेश ने झारखंड में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले सारंडा के जंगलों में स्थित नेत्र अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को यह टिप्पणी की।
बिना सरकारी सहायता के करीब 1000 रोगियों का उपचार करने वाले कश्यप मेमोरियल नेत्र अस्पताल की सराहना करते हुए मंत्री कहा, इस दुनिया में सबसे खतरनाक जानवर भारतीय नौकरशाही है और डॉ. भारती कश्यप (अस्पताल की निदेशक) उसका एक मात्र उपचार हैं। राज्यपाल सैयद अहमद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 11:30