Last Updated: Monday, September 10, 2012, 15:53

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने न्यूजर्सी में अमेरिकी बाल सेवा प्रशासन द्वारा एक भारतीय दंपति को उनका एक साल का बच्चा न सौंपे जाने और सीमित मुलाकात की अनुमति के मामले पर भारतीय दूतावास से आज रिपोर्ट मांगी।
इन्द्रशीष नामक इस बच्चे का चोट की वजह से ऑपरेशन किया गया है और बताया जाता है कि उसे उसके अभिभावकों के सुपुर्द नहीं किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा ने अमेरिका में रह रहे भारतीय दंपति के मामले में दूतावास से रिपोर्ट मांगी है। यह भारतीय दंपति पश्चिम बंगाल के बेलुरघाट का रहने वाला है।
इन्द्रशीष के दादा दादी निर्मल और सोनारानी साहा ने कल बताया कि बच्चा नौ अगस्त को अपने न्यूजर्सी स्थित आवास में बिस्तर से गिर गया था। तब उसकी मां पामेला खाना पका रही थी और पिता देबाशीष कार्यालय में थे।
निर्मल साहा ने बताया कि इन्द्रशीष को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां भर्ती कर डाक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया।
उसके दादा ने बताया कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसके अभिभावक उसे घर ले जाना चाहते थे लेकिन बाल सुरक्षा संगठन ने यह आरोप लगाते हुए बच्चा उन्हें देने से मना कर दिया कि वह लोग बच्चे की ठीक से देखभाल नहीं कर पाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 13:27