Last Updated: Monday, December 10, 2012, 14:01
लखनऊ: भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू की 90 प्रतिशत भारतीयों के ‘बेवकूफ’ कहने की टिप्पणी के खिलाफ लखनउ के दो युवाओं ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।
कानून की पढ़ाई कर रही तान्या ठाकुर तथा उनके भाई आदित्य ठाकुर ने कल भेजे गये नोटिस में काटजू से कहा है कि वे अपने कथन को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और अगर 30 दिन के अंदर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वे उनके खिलाफ अदालत जाएंगे।
तान्या और आदित्य का कहना है कि एक आम नागरिक होने के नाते वह पूर्व न्यायमूर्ति एवं भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू की टिप्पणी से आहत हैं। उनका कहना है कि भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के ऐसे बयानों से देश तथा उसके नागरिकों की प्रतिष्ठा आहत हुयी हैं। गौरतलब है कि काटजू ने गत शनिवार को दिल्ली में दक्षिण एशिया मीडिया कमीशन द्वारा आयोजित गोष्ठी में कहा था कि करीब 90 प्रतिशत भारतीय बेवकूफ हैं और उन्हें असामाजिक तत्व धर्म के नाम पर आसानी से आपस में लड़ा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 14:01