Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 14:12

नई दिल्ली: भारत ने दुबई में समुद्र में एक अमेरिकी नौसैन्य जहाज से हुयी गोलीबारी में मारे गए भारतीय मछुआरे के मामले में संयुक्त अरब अमीरात में अपने दूत से रिपोर्ट मांगी है, वहीं अमेरिका ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां पर बताया कि विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने दुबई में भारतीय दूत एमके लोकेश से घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है और इसके साथ ही वहां की सरकार से मामले की जांच कराने को कहा है।
संयुक्त अरब अमीरात के एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना कल तब हुयी जब अमेरिकी नौसेना पोत पर सवार सुरक्षादल ने मछुआरों की छोटी नौका पर गोली चला दी। एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। मछली पकड़ने वाली नौका में चार भारतीय और अमीरात के दो नागरिक सवार थे। यह घटना दुबई से दक्षिण-पश्चिम में करीब 30 मील दूर जाबेल अली में हुयी। अमेरिकी नौसैन्य जहाजों का यह अहम ठिकाना है।
बहरहाल, यहां अमेरिकी दूतावास ने गोलीबारी को लेकर एक संक्षिप्त बयान जारी करते हुए कहा है कि नौका चेतावनी की अवहेलना कर अमेरिकी पोत की ओर तेजी से बढ रही थी। दूतावास के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक वाशिंगटन में भारतीय दूतावास भी पेंटागन के साथ संपर्क में है और घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी मांगी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 14:12