Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 13:25
नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि शुक्रवार को बांग्लादेश के खुलना में भारतीय उच्चायुक्त की कार के पास हुए बम हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, `क्रूड बम उच्चायुक्त की कार से 20 मीटर दूर फटा था। इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ था।`
अकबरुद्दीन ने कहा कि कार उच्चायोग की नहीं थी। इसे किराए पर लिया गया था और हमले से इसे कोई क्षति नहीं हुई थी। उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि कार चालक घायल हो गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि उच्चायुक्त पंकज सरन खुलना में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, उसी दौरान बम फटा था। उन्होंने खुलना में अपना काम पूरा किया और अब वह जेसोरे में हैं। वह आज (शनिवार) ढाका लौट रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 13:25