Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 17:31
नई दिल्ली : सुरक्षा में भारी चूक करते हुए भारतीय वायु सेना ने अपनी वेबसाइट में एक व्यावसायिक खुली निविदा में चीन और पाकिस्तान की सीमा से लगी अपनी चौकियों की सटीक स्थिति से जुड़ी संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक कर दी है।
इस महीने की शुरुआत में जारी यह निविदा जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश की चौकियों में सामान और सेना के जवानों को ले जाने के उद्देश्य से निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के हेलीकॉप्टर किराए पर लेने से जुड़ी है। अपने 30 पृष्ठ के इस प्रस्ताव आवेदन (आरएफपी) में सेना ने हेलीपैडों की स्थिति की सटीक जानकारी भी दे दी है। इनमें यह भी बता दिया गया है कि ये हेलीपैड कितनी उंचाई पर हैं ।
सेना के आला अधिकारियों का कहना है कि यह विवरण गोपनीय होता है और इसे एक खुली निविदा में नहीं दिया जाना चाहिए था। निविदा में 84 हेलीपैडों की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। इनमें जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, कुपवाड़ा, तंगधार, कंजालवान, पारलियान गली और अरुणाचल प्रदेश के तवांग, दोपोरजो, भवानी ड्रॉप जोन और यांग्त्जे के हेलीपैड शामिल हैं। इसके अलावा इसमें चीन की सीमा से लगे तापुखार और ताक्सिंग की चौकियों के बारे में भी जानकारी दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 23:01