Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:54
नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि चीन के यिवु शहर में र्दुव्यवहार का सामना करने वाले दोनों भारतीय व्यापारी शंघाई में सुरक्षित हैं, पर दोनों की भारत वापसी के लिए तब तक इंतजार करना होगा, जब तक दोनों के खिलाफ मुकदमे पूरे नहीं हो जाते।
विदेश मंत्रालय में बाहरी प्रचार-प्रसार संबंधित ओएसडी सय्यद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा कि व्यापारी शंघाई में हैं और भारतीय दूतावास के अधिकारी उनके संपर्क में हैं। हम यह नहीं बताना चाहते कि वे कहां हैं क्योंकि उन्हें बहुत आघात पहुंचा है। साथ ही यह निजी जानकारी का भी मामला है।
उन्होंने बताया कि दोनों व्यापारियों, दीपक रहेजा और श्याम सुंदर अग्रवाल के परिवार को इस बारे में बता दिया गया है कि वे कहां हैं । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वे दोनों शंघाई में सुरक्षित हैं। हालांकि दोनों व्यापारियों की भारत वापसी अभी तुरंत नहीं हो पाएगी क्योंकि दोनों पर भुगतान नहीं करने का आरोप है और जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता, दोनों को चीन में ही रहना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 18:24